कॉस्मेटिक स्टोर में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

  • Oct 15, 2025
Khabar East:Fire-Engulfs-Cosmetics-Store-In-Balasore-Likely-Due-To-Short-Circuit
बालेश्वर,15 अक्टूबरः

बालेश्वर शहर के सिनेमा कॉलेज रोड पर एक कॉस्मेटिक स्टोर में देर रात भीषण आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग चार मंज़िला बिल्डिंग में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जहा स्टोर और एक टेलरिंग की दुकान है।

फायर डिपार्टमेंट के तुरंत एक्शन के बावजूद, स्टोर में आग पकड़ने वाली चीज़ें होने की वजह से आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई। इस आगजनी में लगभग 7-8 करोड़ रुपये के नुकसान का अंदाज़ा है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं, दूसरी और यह आग कैसे लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: