मंदिर की दीवारों पर धमके भरे संदेश लिखने के आरोप में एक व्यक्ति हिरासत में

  • Aug 13, 2025
Khabar East:Man-Detained-For-Scribbling-Threatening-Messages-On-Puri-Jagannath-Temple-Walls
पुरी,13 अगस्तः

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में हेरिटेज कॉरिडोर (श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प मार्ग) के बालीसाही प्रवेश द्वार के पास बूढ़ी मां ठाकुरानी मंदिर की दीवारों पर कथित तौर पर धमकी भरे संदेश लिखने के मामले में बुधवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी रघुनाथ साहू (55) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच के दौरान साहू मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हुआ।

पुरी एसपी पिनाकी मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह हमारी टीम को मंदिर की दीवारों पर धमकी भरे संदेश मिले। तुरंत एक विशेष टीम तैनात की गई और जांच के दौरान, हमने आरोपी की पहचान पुरी शहर निवासी रघुनाथ साहू के रूप में की है।

एसपी ने आगे बताया कि साहू में मानसिक अस्थिरता के लक्षण दिखाई दिए और पूछताछ के दौरान वह अस्पष्ट रूप से बोल रहा था।

 एसपी मिश्रा ने आगे कहा कि उसने संदेश लिखने की बात तो स्वीकार की, लेकिन अपने कृत्य को स्पष्ट रूप से नहीं समझा सका। उसका पारिवारिक कलह का भी इतिहास रहा है। उसकी मानसिक स्थिति का आकलन करने के लिए मेडिकल जांच कराई जाएगी। पुलिस का मानना है कि साहू ने अकेले ही यह काम किया है। इन सबके बावजूद पुलिस इस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: