ओडिशा में दूध उत्पादन में 96 हजार लीटर प्रतिदिन की बढ़ोतरी

  • Dec 03, 2025
Khabar East:Milk-Production-Jumps-by-96000-Litres-Daily-In-Odisha-Minister
भुवनेश्वर,03 दिसंबरः

ओडिशा सरकार की मुख्यमंत्री कामधेनु योजनासे राज्य के किसानों को बड़ा लाभ मिला है। मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास राज्य मंत्री गोकुलानंद मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत 5,354 गौ-पालकों, 967 भैंस-पालकों और 1,59,978 दुग्ध उत्पादक सहकारी सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। मंत्री मलिक ने यह जानकारी विधायक अरुण कुमार साहू द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी।

 मंत्री के अनुसार, वर्ष 2024-25 में शुरू हुई इस योजना के तहत गौ-पालकों को 64.83 करोड़ रुपये, भैंस-पालकों को 12.84 करोड़ रुपये, और ओमफेड के माध्यम से दुग्ध उत्पादक सहकारी सदस्यों को 42.20 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।

 इसके अलावा, चारा विकास योजना के तहत 1,173 लाभार्थियों को 2.04 करोड़ रुपये की मदद दी गई है। मंत्री ने बताया कि योजना के तहत अब तक 9,601 गायें खरीदी गई हैं, जिससे दूध उत्पादन में प्रतिदिन लगभग 96,000 लीटर की वृद्धि हुई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: