भुवनेश्वर में हाई-लेवल मीटिंग,ऑर्गेनिक खेती की मुहिम तेज

  • Dec 12, 2025
Khabar East:Odisha-Steps-Up-Organic-Farming-Drive-At-High-Level-Meeting-In-Bhubaneswar
भुवनेश्वर,12 दिसंबरः

कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अरविंद पाढ़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को ओडिशा स्टेट सीड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन एजेंसी की 51वीं बैठक और ओडिशा स्टेट ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी के शासी निकाय की पांचवीं बैठक कृषिभवन में आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य था- ऑर्गेनिक खेती के लिए व्यापक अवसर तैयार करना, ऑर्गेनिक प्रमाणन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और राज्यभर के प्रमाणित बीज उत्पादक किसानों को सहयोग प्रदान करना।

अधिकारियों ने बताया कि सरकार बलभद्र ऑर्गेनिक फार्मिंग मिशन के तहत अधिक कृषि भूमि को जैविक खेती के दायरे में लाने पर विशेष जोर दे रही है।

वर्तमान में अमृत अन्न परियोजना के तहत उत्पादित प्रमाणित ऑर्गेनिक चावल का उपयोग पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में कोठाभोग (मंदिर प्रसाद/अर्पण) के रूप में किया जा रहा है - जो राज्य की प्रमुख संस्थाओं में जैविक उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता का एक महत्वपूर्ण कदम है।

 डॉ. पाढ़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्रों के विस्तार को तेज़ गति से आगे बढ़ाएं और अधिक किसानों को प्रमाणन प्रक्रिया से जोड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना और प्रमाणन तंत्र को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में कृषि निदेशक शुभम सक्सेना, उद्यान निदेशक कुलांगे गोरख वामन, दोनों प्रमाणन एजेंसियों के अधिकारी, शासी निकाय के सदस्य और किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 इस अवसर पर ओडिशा स्टेट ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी द्वारा प्रमाणित जैविक किसानों की सफलता कथाओं पर आधारित पुस्तिका तथा ओडिशा स्टेट सीड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन एजेंसी की वार्षिक रिपोर्ट का लोकार्पण किया गया। चर्चा का संचालन एजेंसी के निदेशक रवी नारायण पंडा ने किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: