घर में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

  • Dec 21, 2025
Khabar East:Old-Man-Burnt-Alive-In-House-Fire-In-Mayurbhanj
मयूरभंज,21 दिसंबरः

मयूरभंज जिले के बांगिरिपोशी ब्लॉक क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की घर में आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान भागीरथी नायक के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह ठंड से बचने के लिए आग जलाकर अपने कच्चे (फूस के) घर में सो रहे थे।

 आग तेजी से फैल गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भागीरथी नायक अंदर ही फंस गए। पास के एक अन्य घर में सो रहे उनके बेटे और बहू सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके। आग में घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

 सूचना मिलने पर बांगिरिपोशी से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

 इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: