मामूली विवाद में तीन युवकों की हत्या, आठ आरोपी गिरफ्तार

  • Aug 12, 2025
Khabar East:Three-youths-killed-in-a-minor-dispute-eight-accused-arrested
धमतरी,12 अगस्तः

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती देर रात तीन युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। रायपुर के तीन युवकों की धमतरी मथुराडीह मोड़ के पास 8 से 10 युवकों ने मिलकर हत्या कर दी। हत्यारों में कुछ नाबालिग भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। अर्जुनी पुलिस ने आज मंगलवार को बताया कि 11 अगस्त की रात खाना खाने के लिए रायपुर से पांच युवक कार से धमतरी पहुंचे। यहां आकर नगरी सिहावा रोड के पास अन्नुपूर्णा ढाबा में युवकों ने खाना खाया। देर रात 11 बजे खाना खाने के बाद युवक कार से वापस रायपुर जाने निकल रहे थे, तभी मामूली बात को लेकर मथुराडीह व कोर्रा के कुछ युवकों के साथ उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते स्थानीय युवक आक्रोश में आ गए और जेब में रखे चाकू से रायपुर के तीन युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे घटना स्थल पर तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक जान बचाकर खेतों की ओर भागे, तब कहीं जाकर उनकी जान बची।

  इस घटना की खबर राहगीर और ग्रामीणों की माध्यम से अर्जुनी पुलिस को मिली। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इसके बाद घटना को अंजाम देकर छिपे अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में धमतरी पुलिस ने अब तक आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने चाकू व अन्य हथियार जब्त कर कार्रवाई की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: