जनता कांग्रेस के कांग्रेस में विलय की अटकलों को धरमजीत सिंह ने किया खारिज, अमित जोगी होंगे मरवाही से प्रत्याशी

  • Jul 04, 2020
Khabar East:amit-jogi-will-be-the-candidate-from-marwahi-marwahi-by-election-janata-congress-chhattisgarh-ajit-jogi
मुंगेली.

प्रदेश की सियासत में दिलचस्पी लेने वालों के लिए चर्चा का विषय जनता कांग्रेस पार्टी का भविष्य है।अजीत जोगी के निधन के बाद इस पार्टी को लेकर कई कयास लगाए जा  रहे हैं। एक कयास यह भी है कि क्या जनता कांग्रेस पार्टी का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। इसे लेकर शनिवार को पार्टी के नेता और विधायक धरमजीत सिंह ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, जनता कांग्रेस का कांग्रेस में विलय न हो रहा है न ही होगा। वह अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और पत्नी रेणू जोगी के साथ मुंगेली आए थे। 


मीडिया कर्मियों से बात करते हुए धरमजीत सिंह ने मरवाही से जनता कांग्रेस के उम्मीदवार अमित जोगी होंगे। दरअसल अजीत जोगी के निधन के बाद अब मरवाही सीट खाली है, जहां उपचुनाव होना है। मुंगेली दौरे के दौराना अमित जोगी ने 10वीं की टॉपर प्रज्ञा और 12वीं के टॉपर टिकेश के 50-50 हजार रुपए के चेक दिए। उन्होंने कहा प्रज्ञा की ही तरह उनके पिता अजीत जोगी भी ब्रिलियंट स्टूडेंट रहे, प्रज्ञा को देख पिता की याद आती है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: