सावन महीने की आज तीसरी सोमवारी है। तीसरी सोमवारी के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। सोमवार की सुबह देशभर से आए श्रद्धालु जलाभिषेक करते हुए हर-हर महादेव का जयकारा लगाते नजर आए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने चार बजे ही पट खोल दिए। पट खुलते ही कांवड़ियों का रेला उमड़ पड़ा। कांवड़ियों ने बोल बम और हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए मंदिर में प्रवेश किया। जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि जब तक कांवड़िये लाइन में खड़े रहते हैं, तब तक जिला प्रशासन बेहतर व्यवस्था करता दिखता है, लेकिन जब कांवड़िये कतार परिसर को पार कर अरघा के माध्यम से बाबा भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाते हैं, तो वहां भगदड़ जैसा माहौल हो जाता है। श्रद्धालुओं ने बताया कि जिला प्रशासन ने सोमवारी की भीड़ के हिसाब से पुख्ता इंतजाम किए हैं। लेकिन मंदिर में जिस स्थान पर अर्घा की व्यवस्था की गई है, वहां बेहतर व्यवस्था की जा सकती थी। सोमवार को उमड़ी भीड़ को देखते हुए देवघर के डीसी नमन प्रियश लकड़ा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी सुबह से ही मंदिर में मौजूद रहे और भीड़ पर नजर रखते देखे गए।
तीसरी सोमवारी को लेकर मंदिर के पंडा भरत श्रृंगारी ने कहा कि आज की सोमवारी बेहद खास है और सोमवारी मनाने से परिवार में सुख, समृद्धि और शांति आती है। श्रावणी मेले की यह तीसरी सोमवारी है लेकिन बंगाली पंचांग के अनुसार यह दूसरी सोमवारी है। तीसरी सोमवारी का व्रत रखने से भक्तों को हर रोग, कष्ट और पीड़ा से मुक्ति मिलती है। तीसरी सोमवारी के अवसर पर सुबह चार बजे से ही लंबी कतार लग गई थी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार करीब चार से पांच किलोमीटर तक कांवरियों की लाइन लगी हुई है।
बाबा धाम में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जगह-जगह स्थिति पर नजर रख रहे हैं। तीसरे सोमवार को उमड़ी भीड़ को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक चार लाख से अधिक लोग भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। गौरतलब है कि कांवरिया पथ पर रविवार रात नौ बजे बाबा के पट बंद होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई, रात दस बजे तक लाइन तीन किलोमीटर लंबी हो गई। सभी श्रद्धालु रूट लाइन में आराम करते और सुबह होने का इंतजार करते नजर आए।