'तांडव' बेव सीरिज को लेकर रांची में भी दर्ज हुई प्राथमिकी

  • Jan 20, 2021
Khabar East:An-FIR-was-also-lodged-in-Ranchi-regarding-Tandava-web-series
रांची,20 जनवरीः

वेब सिरीज़ तांडव मूवी के रिलीज के बाद इसका विरोध देशभर में देखने को मिल रहा है। इसका असर रांची में भी देखने को मिली है जहां बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थाना पहुंच वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक और कलाकारों पर हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। अमेजन प्राइम नामक ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म पर अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित 'तांडव' बेवसीरिज 16 जनवरी 2021 से प्रदर्शित हो रहा है। इस वेबसीरीज के पहले ही भाग में हिन्दू-देवी देवताओं का घोर अपमान होते हुऐ दिखाया गया है। वेबसीरीज में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से नारद मुनि व महादेव के बीच के संवाद को दिखाया गया है। इस संवाद में भगवान शंकर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। महोदव शंकर जी को पाश्चात्य संस्कृति की वेशभूषा में और चेहरे पर बड़ा इसाई चिन्ह (कुस) दिखाया है। महादेव जी द्वारा श्री राम का मजाक उड़ाते भी दिखाया गया है। इन सारे दृश्यों से हिन्दू समाज के भावनाओं को ठेस पहुंची है।

 इस वेबसीरीज में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया गया है। इन सब दृश्यों का विरोध सोशल मीडिया साइटस जैसे ट्वीटर फेसबुक इत्यादि पर बढ़े स्तर पर हो रहा है। इस पूरी बेवसीरीज के पहले भाग को देखकर लगता है कि इरादतन सांप्रदायिक विषयों और हिन्दू-देवी देवताओं का मजाक उड़ाकर राष्ट्र में हिन्दुओं के बीच आक्रोश अशांति एवं जिज्ञासा पैदा करके कमाई करने का प्रयास किया है। इनके इरादतन कृत्य से देश में सांप्रदायिक और धार्मिक सौहार्द बिगड़ाने की पूरी आशंका है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: