खांसी की दवा की तस्करी का भंडाफोड़, 5,400 बोतलें जब्त

  • Oct 23, 2025
Khabar East:Bargarh-Excise-Busts-Cough-Syrup-Smuggling-Racket-With-Seizure-Of-5400-Bottles
बरगढ़,23 अक्टूबरः

बरगढ़ जिला आबकारी विभाग ने गुरुवार सुबह एक बड़ी सफलता हासिल की है।  आबकरी विभाग की टीम ने भुवनेश्वर से बरगढ़ ले जाए जा रहे खांसी की दवा की एक बड़ी खेप को पकड़ लिया।

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम ने शहर के बाहरी इलाके स्थित एकाम्र चौक के पास छापा मारकर 5,400 बोतल खांसी की दवा जब्त की।

 इस मामले में नुआपड़ा के जामिदेब बाग और एकाम्र चौक के आशीष अग्रवाल को खांसी की दवा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 अधिकारियों ने तस्करी में इस्तेमाल की गई पिकअप वैन और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। आबकारी विभाग आगे की जांच में जुटा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: