प्रदेश में 18 जनवरी से सरकारी आवासीय स्कूलों में होगी 10वीं व 12वीं की पढ़ाई

  • Jan 13, 2021
Khabar East:Government-residential-schools-will-have-10th-and-12th-classes-from-January-18-in-the-state
रांची,13 जनवरीः

झारखंड के सभी सरकारी आवासीय स्कूलों में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू होगी। मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। अब नेतरहाट आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स 18 से स्कूल आ सकेंगे।

 विभागीय सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। अनुमति मिलने के बाद इन स्कूलों को साफ-सफाई के लिए चार दिन का समय दिया गया है। स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा। नेतरहाट स्कूल के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने स्कूलों की सफाई शुरू करवा दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: