खेत से युवक का अधजला शव बरामद, हत्या की आशंका

  • Nov 20, 2025
Khabar East:Half-Burnt-Body-Found-In-Puris-Konark-Foul-Play-Suspected
भुवनेश्वर,21 नवंबरः

पुरी जिले के कोणार्क थाना क्षेत्र के बालिदोकन इलाके के पास एक खेत में एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

सूचना के मुताबिक, शव रायटसाही गांव के अंतिम छोर पर, बालिदोकन बाजार के पास पड़ा मिला। खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और कोणार्क पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोणार्क पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

 प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को जलाया गया होगा।

 पुरी से एक फोरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है, जो घटना स्थल की जांच करेगी। जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा जाएगा।

पुलिस ने युवक की पहचान स्थापित करने और घटना से जुड़े हालातों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: