झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। बासुकीनाथ जा रही कांवरियों से भरी बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 24 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस हादसे में बस चालक की भी मौत हुई है। उसकी पहचान मोहनपुर निवासी सुभाष तुरी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कांवरियों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।
इस संबंध में संथाल परगना के डीआईजी अंबर लाकड़ा ने कहा कि कई कांवरिए घायल हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
मृतकों की सूची:-
सुमन कुमारी: सोनारा, परबतिया, गया (बिहार)
पीयूष: नया गांव, वैशाली (बिहार)
सुभाष तुरी (बस ड्राइवर): चकरमा, मोहनपुर, देवघर
दुर्गावती देवी: पतराती, बेतिया (बिहार)
जानकी देवी: पतराती, बेतिया (बिहार)
संता देवी: पटना (बिहार)
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी हादसे को दुखद बताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
बता दें कि जिस बस में कावरिया सवार थे, उसका रजिस्ट्रेशन फेल है। देवघर सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं।