जिले के भोपालपटनम थाना इलाके में सोमवार को आईईडी ब्लास्ट हुआ है। आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया, वहीं तीन जवान घायल हुए हैं। भोपालपटनम अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जवानों को बीजापुर रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, 17 अगस्त को नेशनल पार्क इलाके में डीआरजी की टीम नक्सल ऑपरेशन अभियान के तहत निकाली थी। इसके बाद अगले दिन यानी,सोमवार सुबह नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में कुछ जवान आ गए। इनमें डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। आईईडी विस्फोट प्रेशर था या कमांड स्विच था, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। इस ब्लास्ट में तीन और जवान घायल हुए हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि घायल तीन जवानों की स्थिति सामान्य है। बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। बीजापुर जिले में नक्सलियों की बड़ी कायराना हरकत सामने आई। चिल्ला मरका गांव के नजदीक नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है। घटना भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में उल्लूर घाटी की बताई जा रही है।
बीजापुर के ही भैरमगढ़ ब्लॉक में स्वतंत्रता दिवस के पहले भी आईईडी ब्लास्ट हुआ था। इसमें एक जवान जख्मी हुआ था। सर्चिंग पर निकले जवान माटवाड़ा थाना इलाके से गुजर रहे थे, इसी दौरान IED की चपेट में आ गए। शहीद जवान का पार्थिक शरीर जिला बीजापुर अस्पताल लाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद सलामी देकर शहीद जवान के परिजनों को सौंपा पार्थिव शरीर सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि शहीद जवान के परिजन बीजापुर राउतपारा (संजय पारा) के रहने वाले हैं। डीआरजी जवान दिनेश नाग के शहीद होने और तीन जवानों के घायल होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और इसीलिए ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं। जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।