नकली पुलिस बनकर किया अपहरण, अब असली पुलिस के हत्थे चढ़े छह अपराधी

  • Sep 15, 2020
Khabar East:Kidnapped-as-fake-police-now-six-criminals-captured-by-real-police
गिरिडीह,15 सितंबरः

 फुटपाथ से 160 रुपये में पुलिस की वर्दी खरीदकर अपहरण कांड को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी अमित रेणु ने गिरफ्तार 6 अपहर्ताओं को मीडिया के सामने पेश किया। इस दौरान एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी दी। महज 28 घंटे के अंदर ही अपहृत हिमांशु मंडल को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त करा लिया है। हिमांशु मंडल का अपहरण शनिवार की शाम को गिरीडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र स्थित द्वारपहरी से कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने अपहृत व्यक्ति को चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के बलिया जंगल में रखा था।अपहरणकर्ताओ ने अपहृत के परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी थी। परिजनों ने साढ़े तीन लाख रूपए देने की बात पर अपहरणकर्ता मान गए। पैसे लेने और व्यापारी को छोड़ने को लेकर मयूरहंड प्रखंड के बडाकर नदी के पास जैसे ही अपहरणकर्ता पहुंचे, पहले से ही सादे लिबास में मौजूद पुलिस ने अपहरणकर्ताओ को धर दबोचा। अपहरणकर्ता में चतरा निवासी शशि साव,बलिया निवासी संजय पंडा,कठवारा निवासी दीपक मंडल,चुंगलो निवासी अरविंद मंडल ,चिताखड़ो सुकर मंडल और महेशपुर बरमसिया निवासी विमल मंडल शामिल हैं।पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त दिल्ली नंबर की आर्टिका चार पहिया वाहन, ग्लैमर मोटरसाइकिल, देशी कट्टा जब्त किया है। वहीं भागने के क्रम में अपहरणकर्ता के द्वारा एक हथियार मनहे गांव के कुआं में डाल दिया गया, जिसे पुलिस के द्वारा ढूंढ लिया गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: