मंत्री मुकेश महालिग व सूर्यवंशी पहुंचे एम्स एफएम कॉलेज, छात्रा का हालचाल जाना

  • Jul 13, 2025
Khabar East:Ministers-Mukesh-Mahaling-Suryabanshi-Suraj-Visit-AIIMS-Enquire-Health-Condition-Of-FM-College-Girl-CM-To-Meet-Victim
भुवनेश्वर,13 जुलाईः

स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिग और उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, विधायक बाबू सिंह के साथ  रविवार को एम्स-भुवनेश्वर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एफएम कॉलेज छात्रा का हालचाल जाना। छात्रा परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने के बाद गंभीर हालत में इलाज करा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लड़की की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीड़िता के इलाज के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है। हमने एम्स निदेशक, स्वास्थ्य निदेशक और इलाज कर रहे डॉक्टरों से चर्चा की है। आईसीयू में भर्ती मरीज को सर्वोत्तम संभव उपचार दिया जा रहा है। हमने पीड़िता के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

 वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि हमने बच्ची की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टरों से चर्चा की है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में गठित जांच समिति बालेश्वर जाकर जमीनी स्तर पर जांच करेगी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर सरकार कार्रवाई शुरू करेगी।

 स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री मोहन माझी पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए जल्द ही एम्स-भुवनेश्वर जाएंगे। फिलहाल, बच्ची का इलाज एम्स के विशेष बर्न वार्ड के आईसीयू में चल रहा है, जहां आठ डॉक्टरों की एक टीम उसकी देखभाल कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: