सीएम माझी व राज्यपाल कंभमपति ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

  • Jan 01, 2026
Khabar East:Odisha-CM-Majhi-Governor-Kambhampati-Extend-New-Year-Greetings-To-Citizens
भुवनेश्वर,01 जनवरीः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री माझी ने नववर्ष को लेकर अपनी शुभेच्छाएं व्यक्त करते हुए कहा कि नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर ओडिशा के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह नया वर्ष सभी के जीवन में नई आशा, नए संकल्प और नया आत्मविश्वास लेकर आए।

वहीं, राज्यपाल डॉ. कंभमपति ने भगवान जगन्नाथ से नागरिकों के लिए शांति, उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने अपने संदेश में लिखा-नववर्ष के अवसर पर मैं आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं देता हूं। प्रभु जगन्नाथ की दिव्य कृपा से आपके जीवन में शांति, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली बनी रहे तथा आने वाला वर्ष सामंजस्य, उद्देश्य और आशावाद से परिपूर्ण हो, जो व्यापक जनहित में सहायक हो। मैं आपको सफलता से भरे और संतोषजनक नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: