बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सीएम माझी ने दी शुभकामनाएं

  • Dec 01, 2025
Khabar East:Odisha-CM-Mohan-Majhi-Extends-Greetings-To-BSF-On-Raising-Day
भुवनेश्वर,01 दिसंबरः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर उसके सभी जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। एक ट्वीट में सीएम माझी ने राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ के साहस, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ होने का भी उल्लेख किया और बीएसएफ कर्मियों के उत्कृष्ट सेवा भाव को नमन किया।

सीएम माझी ने ट्वीट कर कहा कि बीएसएफ के वीर जवानों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। बीएसएफ साहस, अनुशासन और हमारी सीमाओं की रक्षा में अटूट समर्पण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत और सुदृढ़ हुई है। राष्ट्र के प्रति उत्कृष्ट सेवा के लिए सभी बीएसएफ कर्मियों को सलाम।

Author Image

Khabar East

  • Tags: