ओडिशा में उपभोक्ताओं पर करीब 7 हजार करोड़ का बिजली बिल बकाया

  • Dec 03, 2025
Khabar East:Odisha-Consumers-Owe-Nearly-Rs-7000-Cr-In-Unpaid-Electricity-Bills
भुवनेश्वर,03 दिसंबरः

ओडिशा में कुल 6,957.57 करोड़ के बिजली बिल बकाया हैं। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव ने बुधवार को विधानसभा में दी। कांग्रेस विधायक राम चंद्र कदम के प्रश्न के उत्तर में सिंहदेव ने बताया कि इन बकायों में से 6,558.64 करोड़ सक्रिय उपभोक्ताओं पर लंबित हैं, जबकि 398.93 करोड़ विभिन्न औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से वसूले जाने बाकी हैं।

 ऊर्जा विभाग संभाल रहे मंत्री सिंहदेव ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों ने बकाया वसूली के प्रयास तेज कर दिए हैं।

घरेलू उपभोक्ताओं से मासिक बिल की वसूली घर-घर जाकर की जा रही है, जबकि लंबे समय से लंबित बकाया चुकाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

 समय पर बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाते हैं और भुगतान न होने पर उनकी बिजली आपूर्ति काट दी जाती है।

 सिंह देव ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान प्रणाली लागू की गई है और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: