प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 17 अक्टूबर को आ सकते हैं झारखंड

  • Oct 08, 2019
Khabar East:Prime-Minister-Narendra-Modi-may-visit-Jharkhand-on-two-day-visit-on-October-17
रांची,08 अक्टूबरः

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  दो दिवसीय दौरे पर 17 अक्टूबर को झारखंड आ सकते हैं। इस दौरे में वे पलामू  और संथाल परगना में जनसभा कर सकते हैं। 18 अक्टूबर को सीएम रघुवर दास की जन आशीर्वाद यात्रा  समाप्त होने वाली है। ऐसे में कयास ये है कि पीएम जन आशीर्वाद यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं। 18 सितम्बर को शुरू हुई इस यात्रा का पार्टी अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह ने जामताड़ा में शुभारंभ किया था। विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीट पर जीत के लक्ष्य के मद्देनजर जन आशीर्वाद यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यात्रा के दौरान रघुवर दास अपनी सरकार के पांच साल के कामकाज को जनता के सामने रख रहे हैं और उनसे आने वाले चुनाव के मद्देनजर आशीर्वाद मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास की जन आशीर्वाद यात्रा पहले चरण में संथाल परगना के 18 विधानसभा क्षेत्र में गयी। फिर कोल्हान में 26 सितम्बर से एक अक्टूबर तक यह यात्रा होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते इसे बीच में स्थगित करना पड़ा। तीन सितम्बर से यह यात्रा छोटानागपुर प्रमंडल में गई। 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक कोल्हान के बाकी बचे विधानसभा क्षेत्र में जाएगी। जिसके बाद पलामू प्रमंडल में घुमकर 18 अक्टूबर को खत्म होगी। बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 65 प्लस सीट पर जीत का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य आसान नहीं है। हालांकि पार्टी का दावा है कि हर हाल वो इस लक्ष्य को पाकर रहेगी। इसके लिए खासकर कोल्हान और संथाल परगना की कुल 32 सीटों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए पीएम मोदी भी संथाल परगना से ही चुनावी सभा का आगाज कर सकते हैं। नवम्बर और दिसम्बर के बीच सूबे में विधानसभा चुनाव हो सकता है। इससे पहले पीएम 12 सितम्बर को रांची आए थे। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करने के साथ-साथ पूरे देश को यहां से तीन बड़ी योजनाओं की सौगात दी थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: