पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

  • Jul 12, 2025
Khabar East:Threat-to-blow-up-Patna-airport-with-a-bomb-security-beefed-up
पटना,12 जुलाईः

पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर से ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह ईमेल शुक्रवार रात 9 बजकर 5 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर आया था। रात में 9 बजकर 50 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने इस मेल को देखा और उसके बाद आनन-फानन में एक बड़ी बैठक बुलाई। बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक कल रात 10 बजकर 5 मिनट पर पटना हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाई गई थी। मीटिंग में बम निरोधक दस्ता से लेकर एयरपोर्ट के सभी सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक के बाद बम धमकी मूल्यांकन समिति ने इस धमकी को गैर-विशिष्ट (Non-Specific) घोषित कर दिया। साथ ही सभी संबंधित हितधारकों को आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने हेतु सूचित भी कर दिया गया है। संदिग्धों पर होगी कड़ी नजर: बैठक में चर्चा हुई कि सुरक्षा के जो मानक हैं, उन पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा और पटना एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। खासकर उन पर जो संदिग्ध सामान लेकर आ-जा रहे हैं।

 पटना एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवान संदिग्ध वस्तुओं को चेक भी करते हैं। अब उस गतिविधि को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। कुल मिलाकर कड़े प्रबंध करने का निर्णय लिया गया है। पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार है और अब उसी से यात्री एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करते हैं। नए टर्मिनल भवन बनने के बाद दो बार इस तरह ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान मौके पर तैनात हैं।

 बता दें कि 30 जून को भी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा को लेकर जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

Author Image

Khabar East

  • Tags: