दोस्तों के साथ घुमने जा रहे थे इंटर कॉलेज के छात्र, पेड़ से टकराई बाइक; दो की मौत

  • Jan 19, 2020
Khabar East:gumla-inter-college-students-were-going-for-a-walk-with-friends-a-bike-collided-with-a-tree-death-of-two
गुमला, 18 जनवरी।

 पालकोट थाना क्षेत्र के नाथपुर पंचायत स्थित ढोलबीर मुर्गा टोंगरी के पास रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन छात्रों में से दो की मौत हो गई। घटना के बाद तीनों के अन्य दोस्त मौके से भाग निकले। सभी दोस्त पांच बाइक पर सवार होकर बसिया की ओर जा रहे थे और इसी दौरान यह घटना हुई। एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा

मृतकों में गुमला करमटोली के 19 वर्षीय प्रकाश कुजूर उर्फ नंगू और 18 वर्षीय करमडीपा के आलोक आलेक्स लकड़ा शामिल है। वहीं, बाइक सवार लोयोला नगर निवासी 19 वर्षीय रॉबर्ट तिर्की घायल है। घटना के संबंध में घायल रॉबर्ट ने बताया कि बाइक आलोक की थी, जिसे प्रकाश चला रहा था। जाने के क्रम में पालकोट प्रखंड के ढोलबीर मुर्गा टोंगरी के पास एक साइकिल सवार बुजुर्ग अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

इलाज के दौरान हुई आलोक की मौत

रॉबर्ट ने बताया कि घटना के बाद अन्य साथी भाग निकले। वहीं, कुछ देर के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। इसके बाद उन तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पालकोट लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्रकाश को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसे व आलोक को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में आलोक की भी मौत हो गई। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद रॉबर्ट को छुट्टी दे दी गई।

पंपापुर इंटर कॉलेज के थे छात्र

सदर अस्पताल की चिकित्सक पूनम ने बताया कि आलोक के सिर से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हुई है। उसके सिर पर गंभीर चोटे आयी थी। इधर, सूचना मिलने के बाद एएसआई प्रमोद कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को पाेस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि तीनो पंपापुर इंटर कॉलेज के छात्र थे। एएसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि बाइक की स्पीड अधिक होने के कारण ही यह हादसा हुआ। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: