सीएम मझी व राज्यपाल ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में लिया हिस्सा

  • Sep 17, 2025
Khabar East:CM-Majhi-Guv-Join-Swachhata-Hi-Seva-Drive-On-PMs-Birthday
भुवनेश्वर,17 सितंबरः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण मझी और राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने राजधानी भुवनेश्वर के व्यस्त मास्टर कैंटीन क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवाअभियान के तहत सफाई अभियान में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, प्रदेश भाजपा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्वयंसेवक झाड़ू एवं डस्टबिन लेकर सड़कों की सफाई करते नजर आए।

वहीं, मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री माझी ने इस दिन को राष्ट्रीय गौरव का क्षणबताया और प्रधानमंत्री मोदी के पिछले ओडिशा दौरे को याद किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में अपना जन्मदिन मनाया था और गड़काना के सबरसाही की एक महिला द्वारा बनाए गए खीर का स्वाद लिया था। उसी दिन सुभद्रा योजनाकी भी शुरुआत हुई थी।

 मुख्यमंत्री ने महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान इसी बड़े सामाजिक कल्याण लक्ष्य का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वच्छ परिवेश, महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सरकार की दृष्टि को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हम न केवल उनके नेतृत्व का उत्सव मना रहे हैं, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहरा रहे हैं।

 गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर शुरू की गई स्वच्छता ही सेवापहल देशव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और सामुदायिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता और स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ सार्वजनिक स्थलों की सफाई करते और राहगीरों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते दिखाई दिए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: