रोजगार मेला के जरिए झारखंड सहित देशभर के 51 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र शनिवार 12 जुलाई को बांटा गया। रांची के सीसीएल स्थित दरभंगा हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, विधायक सुरेश बैठा और रांची रेल डीआरएम ने विभिन्न विभागों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। रांची सेंटर पर नियुक्ति पत्र लेने आए 182 अभ्यर्थियों में 25 को सांकेतिक रुप से सौंपा गया। जिन अभ्यर्थियों को सांकेतिक रुप से नियुक्ति पत्र सौंपा गया उसमें सुमंता मोदक, हिमांशु सिंह, लालू कुमार यादव, मोहित ज्वाय भेंगरा, सौम्या सिंह, ओमप्रकाश टोप्पो, शाहदेव महतो, पूजा वर्मा, सुनील तांती, धनंजय महतो, रिंकी कुमारी, अमरेंद्र कुमार, रुमा बेरा, हिंदुजा आजाद, पल्लवी मंडल, राज कुमार पासवान, विद्युत गोआला, रोहित सिदर, बेबी प्रिया, संदीप मुंडा, अतुल कुमार राम, हर्ष कुमार, रोहित कुमार, रितिका कुमारी और विवेक भगत शामिल हैं।
इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने नियुक्ति पत्र पानेवाले अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ये युवा कल के विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं वह करते हैं जो आज मोदी जी ने करके दिखाया। उन्होंने कहा 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दी गई है, इन युवाओं का सौभाग्य है कि पीएस नरेंद्र मोदी ने खुद हस्ताक्षर करके नियुक्ति पत्र को भेजा है। नियुक्ति पत्र पाने वाली रिंकी कुमारी कहती हैं कि उनका चयन आर्कियोलॉजिकल विभाग में एमटीएस के पद पर हुआ है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि 2024 में परीक्षा आयोजित हुई थी। उसके बाद से नियुक्ति पत्र पाने का इंतजार कर रहा था। इस तरह का आयोजन कर एक बहुत बड़ा सौगात देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम लोगों के लिए किया है।
रांची सहित देश भर के 47 स्थानों पर आयोजित इस रोजगार मेला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से विडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए संबोधित किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ये हमारे देश के नौजवानों का कमाल है। मेन्युफैक्चरिंग सेक्टर को गति देने के लिए मिशन मेन्युफैक्चरिंग की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि देश में इलेक्ट्रानिक सेक्टर का विस्तार हुआ है।