असम में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती शुरू, रूझान में भाजपा को बढ़त

  • Dec 12, 2018
Khabar East:Counting-of-votes-for-panchayat-elections-in-Assam-BJP-leads-in-trends
गुवाहाटी, 12 दिसम्बरः

असम में हुए पंचायत के वोटों की गिनती बुधवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के 26 जिलों के 420 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य में दो चरणों में पंचायत चुनाव का मतदान हुआ था। पहले चरण का मतदान 5 दिसम्बर और दूसरे चरण का मतदान 9 दिसम्बर को हुआ।

इन चुनावों में 78,571 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं. दो चरणों में संपन्न हुए चुनावों में 80 फीसदी से अधिक मतदान हुए हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। बीते दिनों जिस प्रकार राज्य में एनआरसी का मुद्दा हावी रहा, ऐसे में इस चुनाव तो बीजेपी सरकार के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। पहले चरण की गिनती के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 21990 सीटों में से 858 ग्राम पंचायत सदस्य सीटें जीतकर पंचायत चुनावों में आगे है। वहीं कांग्रेस 455 सीटों पर आगे चल रही है। 179 पर असम गण परिषद (एजीपी), 21 पर एआईयूडीएफ और 163 पर अन्य आगे है। वहीं 2199 आंचलिक पंचायत सदस्य (एपीएम) सीटों में से बीजेपी ने 23 सीटें जीत ली हैं और कांग्रेस ने 8 पर जीत हासिल की है। वहीं असम गण परिषद (एजीपी)ने 4, एआईयूडीएफ और अन्य ने एक- एक सीट पर जीत हासिल की है। 2199 ग्राम पंचायत अध्यक्ष सीटों में से बीजेपी ने 41, कांग्रेस ने 8, एजीपी ने 7, एआईयूडीएफ ने 2 और अन्य ने 1 सीट पर जीत हासिल की है।

Author Image

Khabar East