ओडिशा में कल से खुल जाएंगे 10वीं व 12वीं के स्कूल

  • Jan 07, 2021
Khabar East:School-to-reopen-in-Odisha-for-Class-X-XII-students-from-tomorrow
भुवनेश्वर, 07 जनवरीः

ओडिशा में करीब नौ महीने बाद कल यानी शुक्रवार सुबह 10वीं व 12वीं के स्कूल फिर से खुल जाएंगे। अब ये छात्र अपने-अपने स्कूलों व कालेजों में जाकर पढ़ाई कर सकेंगे। स्कूल और मास शिक्षा विभाग ने पहले ही इसकी घोषणा की थी कि हाई स्कूल और उच्च माध्यमिक स्कूल आठ जनवरी से दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए फिर से खुल दिए जाएंगे। दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए 8 जनवरी से 26 अप्रैल तक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी जबकि बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के लिए 100 दिन की पढाई तय की गई है।

 दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं क्रमशः 27 अप्रैल से 2 मई और 29 अप्रैल से 14 मई तक आयोजित की जाएंगी।

 हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएसी) की परीक्षाएं 3 से 15 मई तक होंगी। इसी तरह, प्लस टू की परीक्षाएं 15 मई से 11 जून के बीच होंगी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और एसआरसी, ओडिशा द्वारा जारी सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का सभी स्कूलों में कड़ाई से पालन किया जाएगा।

 बता दें कि कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च 2020 के मध्य से स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: