सुंदरगढ़ जिले के बोन्डामुंडा के पास हावड़ा–नागपुर–मुंबई अपलाइन पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बोन्डामुंडा से राउरकेला की ओर जा रही यह मालगाड़ी सुबह करीब 7:45 बजे बोन्डामुंडा के केबिन (K-कैबिन) के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, इंजीनियर तथा कैरिज एवं वैगन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वैगनों को दोबारा पटरी पर चढ़ाने तथा ट्रैक को साफ करने का कार्य शुरू किया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन परिचालन से जुड़ी जानकारी और ट्रैक बहाली की अनुमानित समय-सीमा जल्द साझा की जाएगी।