सहायक पुलिसकर्मियों से मिलने मोरहाबादी पहुंचे बीजेपी विधायक

  • Sep 19, 2020
Khabar East:BJP-MLA-reached-Mohababadi-to-meet-assistant-policemen
रांची,19 सितंबरः

पिछले सात दिनो से अपनी मांग को लेकर मोरहाबादी में जमे सहायक पुलिस कर्मी के मिलने बीजेपी विधायकों का एक दल दोपहर धरनास्थल पहुंचा। मालूम हो कि शुक्रवार को अपने मांगों के समर्थन में घेराव करने निकले सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठी बरसाये गये थे, जिसमें 30 से अधिक सहायक पुलिसकर्मियों को चोटें आयी है। सहायक पुलिस कर्मियों का हाल-चाल जानने के लिए विधायकों ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद विधायकों ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है। एक तरफ हेमंत सरकार एक वर्ष में 5 लाख युवाओँ को रोजगार देने की बात करती है, दूसरी तरफ रोजगार कर रहे कर्मियों पर लाठी बरसा रही है। विधायकों ने आश्वासन दिया है कि बीजेपी इस मुद्दे को सदन में उठाएगी। विधायकों के इस दल में पूर्व मंत्री और विधायक भानू प्रताप शाही, अमित मंडल, इंद्रजीत सिंह और किशुन कुमार दास शामिल थे।रांची के मोराबादी मैदान में शुक्रवार को हुई पुलिस और सहायक पुलिस के बीच झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में 30 नामजद और लगभग 1000 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। मोराबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मी सीएम आवास और राजभवन घेरने के लिए निकले थे। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो सहायक पुलिस कर्मियों के द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

Author Image

Khabar East

  • Tags: