डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत, छह घायल

  • Dec 03, 2025
Khabar East:Car-collides-with-divider-three-killed-six-injured
हजारीबाग,03 दिसंबरः

जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पांचमाधव में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं। जबकि लगभग छह लोग घायल हो गए हैं। सभी का इलाज हजारीबाग के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडल अस्पताल भेज दी है। साथ ही परिजनों को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है। सभी पश्चिम बंगाल के कुल्टी निवासी बताए जा रहे हैं, जो बिहार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक को नींद आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें ज्योति कुमारी (24), शुभम यादव (6), अभिराज यादव (10), मृत्युंजय यादव (8), धर्मेंद्र यादव (35) और कौशल्या देवी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए SBMCH अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

 इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव और समाजसेवी सिकंदर कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने राहत कार्य में जुटकर घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में बरही एसडीपीओ विमल कुमार ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है। साथ ही मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना भी दे दी गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: