स्कूल में बच्चों ने पेंटिंग बनाकर मनाया शिक्षक दिवस

  • Sep 05, 2025
Khabar East:Children-celebrated-Teachers-Day-by-making-paintings-in-school
रांची,05 सितंबरः

झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से संचालित कोशिश स्पेशल स्कूल अरगोड़ा में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने पेंटिंग बनाकर शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। गुरुजनों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए बच्चों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने एक-एक कर अपने शिक्षकों को बधाई दी और आभार व्यक्त किया।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षक अंजनय कुमार, गायत्री कुमारी, दिलीप कुमार और शामिता बोस के साथ-साथ स्कूल की सदस्य दीपा चौधरी और सुषमा शरण सहित अन्य मौजूद थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: