बिजेपुर उपचुनाव के लिए डीजीपी ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

  • Oct 09, 2019
Khabar East:DGP-reviews-security-arrangements-for-Bijepur-bypoll
भुवनेश्वर,09 अक्टूबरः

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बीके शर्मा ने बुधवार को बरगढ़ एसपी कार्यालय में बिजेपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिजेपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सीआरपीएफ के चार प्लाटून, एसएस बटालियन के तीन प्लाटून तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा एसओजी और डीवीएफ की भी तैनाती रहेगी। डीजीपी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस दौरान डीजीपी ने माओवाद विरोधी अभियानों की भी समीक्षा की।इस समीक्षा बैठक में आईजी नॉर्दर्न रेंज, डीआईजी इंटेलिजेंस, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), सीआरपीएफ डीआईजी और बरगढ़ एसपी मौजूद थे। बिजेपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।

 बीजद अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा इस सीट से इस्तीफा देने के बाद बिजेपुर उपचुनाव आवश्यक था। हालही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पटनायक ने हिंजिली और बिजेपुर दो सीटों पर चुनाव लड़ा था और वे दोनों जगह जीत गए। इसके बाद उन्होंने अपनी पारंपरिक हिंजिली सीट को बरकरार रखावहां से वह 2000 से जीतते आ रहे हैंउन्होंने बिजेपुर से इस्तीफा दे दियाइस सीट पर उन्होंने पहली बार पश्चिमी ओडिशा में चुनाव लड़ा था। इसी के मद्देनजर वहां उपचुनाव हो रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: