नगर निगम का दावा, कोलकाता में करीब 70 प्रतिशत कोरोना के मरीज लक्षणहीन

  • Aug 04, 2020
Khabar East:Municipal-corporation-claims-nearly-70-percent-of-corona-patients-in-Kolkata-are-symptomatic
कोलकाता,04 अगस्तः

कोलकाता नगर निगम ने दावा किया है कि महानगर के कोरोना संक्रमितों में कुल करीब 70 प्रतिशत मरीज लक्षणहीन यानी एसिम्प्टोमैटिक हैं। कोलकाता नगर निगम के प्रशासक दल (स्वास्थ्य) के सदस्य अतिन घोष का मानना है कि एंटीजन टेस्ट में निगेटिव होने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए तो भी यह संख्या बढ़ जाएगी। पिछले कई दिनों से राज्य में मौतों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोलकाता में फिलहाल भारी संख्या में कोरोना की जांच की जा रही है। जो कोरोना के साथ अन्य कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं ऐसे लोगों की मौतों की संख्या अधिक है। हालांकि अभी भी शहर में कोरोना की स्थिति अधिक गंभीर नहीं है। इसी बीच 82 नम्बर वार्ड में किए गए एंटीजन टेस्ट में 100 में से 19 लोगों के शरीर में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई। ये सभी लोग लक्षणहीन थे।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तर कोलकाता की तुलना में दक्षिण कोलकाता में अधिक लक्षणहीन कोरोना मरीज हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाने के बाद इस प्रकार की जानकारी सामने आ रही है। कई लोग बुखार-सर्दी-खांसी जैसे कोरोना के हल्के लक्षण होने पर जांच नहीं करवा रहे हैं। निगम स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि ऐसे लोग अन्य प्रिस्क्रिप्शन दिखा दवा लेकर घर बैठ जा रहे हैं। अतिन घोष ने कहा कि महानगर के विभिन्न वार्डों में हर दिन एंटीजन टेस्ट कैंप लग रहा है। निगम की एंबुलेंस मोबाइल वैन द्वारा नमूना संग्रह कर पीजी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। सब मिलाकर संक्रमितों में 60 से 70 प्रतिशत मरीज लक्षणहीन हैं।

 उधर राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में 24 घंटे में 24 घंटे में कोरोना के 2,716 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,232 हो गई है। वहीं इस दौरान 53 और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार राज्य में मौतों की कुल संख्या बढ़कर 1,731 हो गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: