नक्सलियों का मुख्यधारा में स्वागत, पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभः सीएम साय

  • Oct 17, 2025
Khabar East:Naxalites-welcomed-into-mainstream-will-benefit-from-rehabilitation-policy-CM-Sai
रायपुर,17 अक्टूबरः

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज नक्सलियों का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण होने जा रहा है। बस्तर दौरे पर रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होने नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर बयान दिया।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन। विकास की मुख्यधारा से जुड़ने वाले नक्सलियों का स्वागत है। सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को हमारी (राज्य सरकार) अच्छी पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा। हमने शुरू से ही हथियार छोड़ने का नक्सलियों से आह्वान किया था। बता दें कि मुख्यमंत्री साय आज जगदलपुर में प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। उनके साथ बस्तर दौरे पर डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: