एसएससी भर्ती घोटाला : विधायक के परिजनों के बैंक खातों की होगी जांच

  • Sep 01, 2025
Khabar East:SSC-recruitment-scam-MLAs-familys-bank-accounts-will-be-investigated
कोलकाता,01 सितंबरः

शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब तृणमूल कांग्रेस विधायक जीवनकृष्ण साहा के परिजनों के बैंक खातों की गहन जांच करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी इन खातों का फॉरेंसिक एनालिसिस और फाइनेंशियल स्क्रूटिनी कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि घोटाले से जुड़े पैसों का लेनदेन किस हद तक हुआ है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि जांच का दायरा अब सिर्फ विधायक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उनकी पत्नी टगोरी साहा, पिता विश्वनाथ साहा, अन्य परिजन और यहां तक कि वाहन चालक के बैंक खातों की भी जांच होगी। इन खातों में वैध और अवैध पैसों के लेनदेन का अंतर स्पष्ट करने के लिए विशेषज्ञ स्तर पर जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि बीते सप्ताह मुर्शिदाबाद के बड़ज्ञा से विधायक जीवनकृष्ण साहा को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल जेल हिरासत में हैं। आरोप है कि साहा ने एसएससी के तत्कालीन अधिकारी शांतिप्रसाद सिंह को 75 उम्मीदवारों की सूची भेजी थी, जिनमें से कुछ को अवैध तरीके से नौकरी दिलाई गई।

 इसके बदले प्रत्येक उम्मीदवार से लगभग सात लाख रुपये तक वसूले गए और वह रकम बिचौलियों के जरिए अधिकारियों तक पहुंचाई गई। ईडी का दावा है कि कक्षा नौ, 10 और 11-12 के शिक्षकों की भर्ती में हुए इस घोटाले में अब तक 238 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। जांच एजेंसी को विधायक और उनके परिजनों के अलावा ग्रामीण बैंकों में भी कई खातों का पता चला है, जिनमें संदिग्ध लेनदेन हुआ है। ईडी अधिकारियों का मानना है कि बैंक खातों की फॉरेंसिक जांच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितनी अवैध रकम भर्ती घोटाले से इकट्ठा की गई और उसे कहां-कहां स्थानांतरित किया गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: