सड़क किनारे पेड़ से टकराई एम्बुलेंस, दो की हालत गंभीर

  • Aug 17, 2025
Khabar East:Two-Critical-After-108-Ambulance-Hits-Roadside-Tree-In-Dhenkanal
ढेंकानाल,17 अगस्तः

ढेंकानाल ज़िले के महिसापट के पास एक '108' एम्बुलेंस के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से उसके चालक और सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए।

एम्बुलेंस कटक से एक मरीज को छोड़कर अपने बेस पर लौट रही थी, तभी शहर के बाहरी इलाके महिसापट के पास उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक पेड़ से टकरा गई।

इस दुर्घटना में चालक और सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकाला। उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: