सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

  • Dec 21, 2025
Khabar East:1-Killed-Another-Critically-Injured-In-Road-Accident-In-Jagatsinghpur
जगतसिंहपुर,21 दिसंबरः

जगतसिंहपुर जिले के कुजंग बाजार के पास कटकपारादीप राज्य राजमार्ग पर रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों के अनुसार, रात करीब 1 बजे दो सवारों को ले जा रही एक मोटरसाइकिल की हाइवा ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक सवार ट्रक के नीचे कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति को पहले कुजंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: