सात अगस्त को इंडिया गठबंधन की डिनर में शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी

  • Aug 04, 2025
Khabar East:Abhishek-Banerjee-will-attend-the-dinner-of-India-alliance-on-August-7
कोलकाता,04 अगस्तः

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी आगामी 7 अगस्त को इंडिया गठबंधन की विशेष डिनर बैठक में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित की जाएगी, जहां विपक्षी दलों के बीच आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर गंभीर विचार-विमर्श होगा। सूत्रों के अनुसार, बैठक में जिन अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, उनमें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन और नामांकन, 'एसआईआर' विवाद, संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता पर उठते सवाल, चुनाव आयोग की कथित पक्षपातपूर्ण भूमिका, बांग्लाभाषी लोगों पर हो रहे हमलों और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के दमन जैसे विषय प्रमुख हैं।

सूत्रों की मानें तो अभिषेक बनर्जी इस बैठक में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की स्पष्ट भूमिका और रुख साझा कर सकते हैं। विशेषकर बंगाल समेत अन्य राज्यों में क्षेत्रीय भाषाओं और सांस्कृतिक पहचान पर बढ़ते हमलों को लेकर टीएमसी का पक्ष रखना उनके एजेंडे में रहेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस इस मंच का उपयोग देश की संघीय ढांचे को मजबूत करने, क्षेत्रीय अस्मिता की रक्षा करने और विपक्षी दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए करेगी। यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव और आने वाले चुनाव तैयारी को लेकर भी अहम मानी जा रही है। गौरतलब है कि टीएमसी लगातार यह आरोप लगा रही है कि भाजपा-शासित राज्य सरकारें और केंद्र की नीतियाँ क्षेत्रीय भाषाओं और समुदायों को निशाना बना रही हैं और इसी पृष्ठभूमि में यह बैठक खास मायने रखती है।

 हालांकि ऐसी चर्चा है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी इस डिनर में आमंत्रित किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों ने उनके अचानक इस्तीफे के कुछ दिनों बाद उन्हें विदाई डिनर के लिए आमंत्रित किया है। यदि ऐसा हुआ तो अभिषेक ने पूर्व राज्यपाल और टीएमसी के कटु आलोचक रहे धनखड़ के साथ मामले को किस प्रकार सुलझाते हैं, यह देखनेवाली बात होगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: