भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की पूरी टिकट बिकी, आज से काउंटर बंद

  • Nov 27, 2025
Khabar East:All-tickets-for-India-South-Africa-match-sold-out-counters-closed-today
रांची,27 नवंबरः

राजधानी रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकट बिक्री शुरू होने के बाद लगातार दो दिनों से स्टेडियम के काउंटरों पर भारी भीड़ उमड़ रही थी। इसी बीच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने साफ कर दिया है कि अब सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं। अब टिकट काउंटर नहीं खोले जाएंगे।JSCA ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि दर्शकों से मिली अपार प्रतिक्रिया की वजह से टिकटें कुछ ही समय में बिक गईं। स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही थीं, जहां लोग मैच का टिकट पाने के लिए घंटों तक इंतजार कर रहे थे। भीड़ को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि टिकटें जल्दी खत्म हो सकती हैं और आखिरकार वही हुआ। सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। इस बार रांची में खेले जाने वाले मुकाबले का रोमांच पहले ही चरम पर है, क्योंकि टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं। विराट कोहली बुधवार की सुबह पहुंचे। जबकि कप्तान रोहित शर्मा देर शाम शहर पहुंचे, जिनके स्वागत में भारी भीड़ जमा हो गई। खिलाड़ियों के लगातार रांची पहुंचने और मैच का दिन नजदीक आने से फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।

 दूसरी ओर, टिकटों के पूरी तरह बिक जाने के बाद अब दर्शकों की नजरें मैच दिवस पर टिक गई हैं। JSCA ने दर्शकों के उत्साह के लिए आभार जताते हुए कहा कि 30 नवंबर को रांची में होने वाला यह मुकाबला विश्वस्तरीय आयोजन होगा। स्टेडियम की तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं। पिच, आउटफील्ड और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इधर, प्रशासन की ओर से सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर पहले ही विस्तृत व्यवस्था की गई है। टिकट कालाबाजारी रोकने के लिए भी पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी दर्शक को परेशानी न हो। टिकटों के बिक जाने के बाद अब यह साफ है कि 30 नवंबर को JSCA स्टेडियम में दर्शकों की खचाखच भरी भीड़ देखने को मिलेगी और रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी में अपनी खूबसूरती दिखाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: