अवैध हथियार तस्करी का भंडाफोड़, छह पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार

  • Jan 16, 2026
Khabar East:Illegal-Arms-Trade-Busted-In-Bhubaneswar-One-Arrested-With-Six-Pistols
भुवनेश्वर,16 जनवरीः

अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए भुवनेश्वरकटक की स्पेशल क्राइम यूनिट ने छह सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं और जाजपुर निवासी पापू उर्फ मनोज कुमार मलिक को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर रात करीब दो बजे चंदका थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुजी महल प्ले ग्राउंड के पास की गई। पुलिस ने मौके से छह मैगजीन, एक मोबाइल फोन, एक दोपहिया वाहन और 500 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

 गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अवैध हथियार कारोबार और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने, आर्थिक मददगारों की पहचान करने और इससे जुड़े व्यापक नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है। आरोपी को विस्तृत जांच के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: