रांची जिला प्रशासन का निर्देश, पूजा समिति नहीं बांटेंगी मास्क

  • Oct 20, 2020
Khabar East:Instructions-by-Ranchi-district-administration-Pooja-committee-will-not-distribute-masks
रांची,20 अक्टूबरः

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा पूजा समितियों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा- निर्देशों का पालन करना दुर्गा पूजा समितियों के लिए आवश्यक है। साथ ही कहा कि रांची की विभिन्न पूजा समितियां लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, किट आदि का वितरण नहीं करेगी, क्योंकि इससे भीड़ बढ़ने की आशंका अधिक होगी। जिला प्रशासन की ओर से पूजा समितियों को कहा गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान ऐसे किसी प्रकार का आयोजन न हो, जिससे लोगों की भीड़ लगे। पूजा समितियों को सैनिटाइजर, मास्क, किट आदि का वितरण नहीं करने का निदेश दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस तरह के आयोजन होने से भीड़ लगने और कोरोना संक्रमण की आशंका प्रबल होती है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पंडालों के पास पूजा समितियों द्वारा ऐसे किसी तरह के वितरण कार्यक्रम नहीं करने को कहा गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: