लिंगराज मंदिर में जापानी पर्यटक के प्रवेश से हंगामा, दो लोग हिरासत में

  • Jan 07, 2026
Khabar East:Japanese-Tourist-Enters-Lingaraj-Temple-2-Detained
भुवनेश्वर,07 जनवरीः

11वीं सदी के लिंगराज मंदिर में बुधवार को एक जापानी पर्यटक के प्रवेश करने से हंगामा खड़ा हो गया। यह मंदिर गैर-हिंदुओं के लिए सख्त रूप से प्रतिबंधित है। घटना के बाद पर्यटक के साथ आए दो लोगों को मंदिर प्रबंधन द्वारा हिरासत में लिया गया।

 मंदिर के सेवायत रोशन सिंहारी के अनुसार, मंदिर कर्मियों ने जापानी पर्यटक को गर्भगृह के पास देखा। जब सेवायत ने उसे मंदिर परिसर से बाहर जाने को कहा, तो उसके साथ आए दो ओड़िया युवक बहस करने लगे। उन्होंने दावा किया कि पर्यटक उनका अतिथि है और मंदिर कर्मियों के अधिकार पर सवाल उठाने लगे।

 सिंहारी ने बताया कि वे कहने लगे-आप कौन होते हैं मुझे बताने वाले? क्या यह आपका मंदिर है?’ और बार-बार समझाने के बावजूद बहस करते रहे।

 इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने हस्तक्षेप करते हुए जापानी पर्यटक सहित दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में पर्यटक कैसे प्रवेश कर सका।

Author Image

Khabar East

  • Tags: