संयुक्त तकनीकी सेवा नियमों में संशोधन, पदों की संख्या बढ़कर 20 हुई

  • Jan 31, 2026
Khabar East:Odisha-Cabinet-Amends-Combined-Technical-Services-Rules-Posts-Increased-To-20
भुवनेश्वर,31 जनवरीः

ओडिशा कैबिनेट ने शनिवार को संयुक्त तकनीकी सेवा (CTS) भर्ती परीक्षा नियम, 2022 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत परीक्षा के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है।

 संशोधन के अनुसार, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (ATO) का पद CTS के दायरे से हटा दिया गया है। अब इस पद पर भर्ती ओडिशा सरकार आईटीआई प्रशिक्षक सेवा नियम, 2024 के तहत अलग से की जाएगी। इसके स्थान पर आवासन एवं शहरी विकास विभाग के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता (सिविल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल) के पदों को CTS में शामिल किया गया है।

 इन बदलावों से भर्ती प्रक्रिया भी सरल हो गई है। पहले किसी भी पद को जोड़ने या हटाने अथवा परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए कैबिनेट की मंजूरी और राजपत्र (गजट) में अधिसूचना जारी करना अनिवार्य था। संशोधित नियमों के तहत अब ऐसे परिवर्तन सीधे सरकार की मंजूरी से किए जा सकेंगे, जिससे प्रक्रिया अधिक सुगम और तेज होगी।

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) अब संयुक्त तकनीकी सेवा परीक्षा के माध्यम से सभी 20 पदों पर भर्ती करेगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: