कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की दूसरी खेप आज आ रही कोलकाता

  • Jan 20, 2021
Khabar East:Second-batch-of-Corona-vaccine-Kovishield-coming-to-Kolkata-today
कोलकाता,20 जनवरीः

कोरोना वैक्सीन कोविशील्डकी दूसरी खेप आज कोलकाता आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैक्सीन की दूसरी खेप में करीब 7 लाख डोज लाया जा रहा है। वैक्सीन के दोपहर करीब 3 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है। इसके पहले स्वास्थ्य विभाग के दो वाहन वैक्सीन लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वैक्सीन को बागबाजार स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल स्टोर तक पहुंचाया जाएगा। फिर आवश्यकता के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों तक वितरण किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन की यह दूसरी खेप कोलकाता आ रही है। कोविशील्ड की 6 लाख 99 हजार डोज दूसरे चरण में आ रही है।

 वहीं पहले चरण में 6 लाख 89 हजार डोज आई थी। कोरोना के खिलाफ वैक्सीन एक हथियार साबित हो रहा है। नियमानुसार पहले चरण में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जा रही है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि राज्य में कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: