सोआ आईडीएस का व्हाइट कोट न्यू ईयर शपथ कार्यक्रम आयोजित

  • Jan 02, 2026
Khabar East:Soa-IDS-organized-a-White-Coat-New-Years-Oath-ceremony
भुवनेश्वर, 02 जनवरीः

शिक्षा एवं अनुसंधान (सोआ) द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (आईडीएस) की ओर से गुरुवार को नववर्ष समारोह के साथ व्हाइट कोट न्यू ईयर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर सौम्यरंजन पाढ़ी ने स्वागत भाषण दिया। संस्थान की डीन प्रोफेसर (डॉ.) रुचि भूयां ने नववर्ष के अवसर पर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि व्हाइट कोट दायित्व और ईमानदारी का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से अपने पेशे के प्रति समर्पित रहते हुए नैतिकता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया।

 डीन ने बताया कि संस्थान में पहली बार नववर्ष के अवसर पर व्हाइट कोट न्यू ईयर शपथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और इसे आगे चलकर एक वार्षिक परंपरा के रूप में मनाया जाएगा।

 इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर पाढ़ी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 कार्यक्रम में सभी फैकल्टी सदस्य, पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं तथा इंटर्न छात्र-छात्राओं ने शपथ ग्रहण की।

Author Image

Khabar East

  • Tags: