हिंदू रीति-रिवाज से होगा धर्मांतरित महिला का अंतिम संस्कार

  • Dec 26, 2025
Khabar East:The-converted-womans-funeral-will-be-conducted-according-to-Hindu-rituals
धमतरी,26 दिसंबरः

नगरी नगर पंचायत क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर सामने आए विवाद पर अब समाधान निकल आया है। बोराई निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पुनिया बाई साहू के अंतिम संस्कार को लेकर उपजे तनाव के बाद परिजनों ने हिंदू धर्म में वापसी के लिए सहमति जताते हुए प्रशासन को लिखित आवेदन सौंपा है। इसके बाद प्रशासन, ग्रामीणों और समाज के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में सहमति बनी कि मृतका का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा।जानकारी के अनुसार, पुनिया बाई साहू ने कुछ समय पहले ईसाई धर्म अपनाया था। उनकी अचानक मृत्यु के बाद परिजन शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे, जिसका ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने विरोध किया था। शव को पहले बोराई और बाद में नगरी शराब दुकान के पीछे वार्ड नंबर-1 में दफनाने की कोशिश की गई, लेकिन हर जगह विरोध के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया था। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और देर रात तक दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

 लंबे विचार-विमर्श के बाद मृतका के परिजनों ने हिंदू धर्म में वापसी के लिए प्रशासन को लिखित आवेदन दिया। इसके बाद सहमति बनते ही तय किया गया कि 36 घंटे बाद महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा। शव को बोराई लाने की तैयारी की गई, जहां राम नाम सत्य हैके नारों के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस दौरान मौके पर एसडीएम प्रीति दुर्गम, एएसपी मणि शंकर चंद्रा, एसडीओपी विपिन रंगारी, तहसीलदार चुम्मन ध्रुव सहित थाना प्रभारी और पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: