आठगढ़ के रथगड़ा चौक पर बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान आठगढ़ निवासी राम नायक और कटक निवासी तापस नायक के रूप में हुई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आठगढ़ से कटक जा रही एक बस ने रथगड़ा चौक के पास एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार राम और तपस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।
इस बीच, अठगढ़ पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।