बालेश्वर में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत

  • Jul 05, 2025
Khabar East:lderly-Man-Dies-Of-Snakebite-In-Balasore
बालेश्वर,05 जुलाईः

बालेश्वर जिले के सबिरा ग्राम पंचायत अंतर्गत चालिसमाधा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चालिसमाधा गांव निवासी जगबंधु नायक के रूप में हुई है।

 रिपोर्ट के अनुसार, जगबंधु को अपने धान के खेत में जाते समय सांप ने बाएं पैर में काट लिया। सोरो अस्पताल ले जाने के बावजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोरो पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: