सीएम नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का बढ़ाया मानदेय

  • Sep 08, 2025
Khabar East:CM-Nitish-Kumar-increased-the-honorarium-of-Anganwadi-workers
पटना,08 सितंबरः

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 से बढ़ाकर 9,000 और आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया है। नीतीश सरकार के इस फैसले से महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश की गई है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुये हमलोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रूपये बढ़ाकर 4,500 रूपये करने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है।

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स हैंडल पर इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोगों ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। इसके लिये समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से छह प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: