नेपाल में हिंसा के बाद बिहार में हाई अलर्ट, बॉर्डर सील

  • Sep 09, 2025
Khabar East:High-alert-in-Bihar-after-violence-in-Nepal-border-sealed
अररिया,09 सितंबरः

नेपाल में ओली सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के कारण अररिया जिले से सटे नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है बॉर्डर पर सुरक्षा बल अलर्ट हैं और नेपाल से भारत में प्रवेश करने वालें लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि अररिया जिले से नेपाल की खुली सीमा लगभग 85 किलोमीटर है। नेपाल बॉर्डर से सटे अररिया के घुरना थाना, बसमतिया, फुलकाहा, जोगबनी, कुआड़ी और सिकटी थाना क्षेत्र में अलर्ट किया गया है। बता दें कि बिहार के सात जिलों का बॉर्डर सील किया गया है जिसमें पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण और किशनगंज शामिल है। एसएसबी 56वीं और एसएसबी 52वीं द्वारा भी खुली सीमा पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मौजूदा हालात को लेकर नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

 दरअसल, यह प्रदर्शन फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगा दिया है सरकार के इसी फैसले के खिलाफ युवा प्रदर्शन कर रहे हैं सरकार ने कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगायी थी। हालांकि विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने फैसला को वापस ले लिया है। प्रदर्शनकारी अब प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: