झारखंड में पांच जुलाई तक सभी रिटेल काउंटर पर नहीं मिलेगी शराब

  • Jul 01, 2025
Khabar East:Liquor-will-not-be-available-at-all-retail-counters-in-Jharkhand-till-July-5
रांची,01 जुलाईः

झारखंड में पांच जुलाई तक सभी रिटेल काउंटर से शराब की बिक्री नहीं होगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है। क्योंकि झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को पांच जुलाई तक सेल और डिपॉजिट के भौतिक सत्यापन का काम पूरा करना है। तब तक जिस रिटेल काउंटर पर यह प्रक्रिया चलेगी, वहां शराब की बिक्री संभव नहीं हो पाएगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से कहा गया है कि खुदरा उत्पाद दुकानों के हैंडओवर/टेकओवर के शुरू होने के बाद हैंडओवर/टेकओवर पूर्ण होने तक उन दुकानों से शराब की बिक्री बंद रहेगी।

  बता दें कि राज्य में खुदरा शराब बिक्री की कुल 1453 दुकानें हैं। अब तक प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए शराब की बिक्री की जा रही थी। अब पूर्व नीति की तरह दुकानों की नीलामी प्रक्रिया के तहत शराब की बिक्री जेएसबीसीएल के जरिए होगी। इस व्यवस्था से ओपन मार्केट में कंपटीशन रहेगा। इसका लाभ ग्राहकों को मिलेगा। अब तक सरकार के स्तर से शराब की बिक्री होने पर रेट को लेकर मनमानी की खबरें अक्सर सामने आया करती थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: